
शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड की एक स्कूल ऐसी भी, आप ने हमेशा जशपुर जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर पढ़ा होगा कि इस जिले की शिक्षा व्यवस्था लचर और ढीली है,
या तो किसी स्कूल में शिक्षकों का अभाव, या फिर शराबी शिक्षक, ऐसी खबरों को पढ़कर लोगों का विश्वास सरकारी स्कूलों से लगभग उठ गया,आप को आज दिखाते है एक ऐसी स्कूल, जिसे देख आप को महसूस होगा ये कोई प्राइवेट स्कूल है,
कुनकुरी विकासखंड के बंदरचुआ, गांव में स्थित स्कूल इस स्कूल को आदर्श विद्यालय का दर्जा भी प्राप्त है, इस स्कूल में बच्चों को वर्तमान ही नहीं भविष्य, में अपनी योग्यता के बल पर करने वाले कामों का भी अवसर खोजना सिखाया जाता है,
आप ने मंदिरों में दान पेटी, जरूर देखी है लेकिन इस स्कूल में भी एक अनोखी दान पेटी रखी है,जिसे जरूरतमंद, बच्चों की सहायता की जा सके,
ग्रामीण अंचल के बच्चे, जो आज भी विद्यान से दूर है। लेकिन इस स्कूल में वही ग्रामीण अंचल के बच्चे प्रोजेक्टर के साथ पढ़ाई में पूरा मन लगा कर ईमानदारी से अपने भविष्य को गढ़ने तैयार है।
Advertisements