उत्तर प्रदेश

कांग्रेस की मासिक बैठक कांग्रेस भवन में हुई सम्पन्न

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस भवन पर सम्पन्न हुई।अध्यक्षता प्रहलाद जी ने की। उक्त बैठक में जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन को और गति शील बनाने के लिए सुझाव वरिष्ठ कांग्रेस जनों से लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए, डॉक्टर रईस अहमद उस्मानी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

Advertisements

प्रत्येक पदाधिकारी को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। संगठन में उदासीनता का कोई महत्व नहीं होगा। साथ ही यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को अगर कोई समस्या है, तो उसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी आपकी समस्या के हल के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisements

उक्त बैठक का संचालन रवि तिवारी ने किया। बैठक को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुंवर रवि प्रताप सिंह, शिव सहाय सिंह, डाक्टर रईस अहमद उस्मानी, कोमल सिंह, चंद्रप्रभा अवस्थी, संध्या जायसवाल,संतोष कुमारी यादव, डाक्टर अनिल राज ,महेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान,रामू रस्तोगी, अंजुम रईस, राकेश मिश्रा , संजय गोस्वामी, इरफान किदवई बाबूजी,बलराम वरुण, मोहन उप्रेती, उपेंद्र बंजारा, बिजुवा,रामपाल शाक्य, जावेद अली एडवोकेट, प्रेम वर्मा, अन्नू मिश्रा, अंकित वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, युसूफ खान, सहजेंद्र दीक्षित, विपुल गुप्ता, आफताब अहमद, राकेश विश्वकर्मा, मतीन शाह, डॉक्टर महेंद्र सिंह, सफीउल्लाह ,रघुनंदन राज पासी अजीत जैन,आदि लोगों ने किया।


उक्त बैठक में ही, श्रीनगर विधानसभा के ब्लाक फूलबेहड़ से मोहित गुप्ता के प्रयास से दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए ज्वाइनिंग की।जिन में मनोज कुमार, राजेश गौतम ,सरोज गौतम, वीरपाल गौतम, शिवकुमार ,धीरेंद्र कुमार, लल्लन कुमार ,रंजीत कुमार ,रवि प्रकाश आदि युवा शामिल हुए।


तदोपरांत पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के  जिलाध्यक्ष कुँवर राघवेंद्र बहादुर सिंह की राजमाता जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा भी की गई।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button