छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिविर
सारंगढ़ । दिनांक 28 नवंबर 24 से नपा परिषद सारंगढ़ के क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत वार्ड 07 जेलपारा में रैपिड असेसमेंट सर्वे हित ग्राही सर्वेक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे सीएमओ राजेश पांडेय आवास प्रभारी रोशन यादव , सीएलटीसी राजेश पटेल अर्कीटेक के सर्वेयर अविनाश ईजारदार वार्ड पार्षद सुनील यादव की उपस्थित रही । इस शिविर के माध्यम से आमजन को योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गई। नागरिकों को बताया गया कि- वह स्वयं के द्वारा क्यू आर कोड को स्कैन कर स्वयं से आवेदन ऑन लाइन कर सकते हैं । नपा परिषद में भी सहायता केंद्र भी बनाया गया हैं , जिससे हितग्राहियो को फॉर्म जमा करने मे दिक्कत न हो ।
Advertisements
Advertisements