इंडियाबिज़नेस

इंडिया में लॉन्च होंगे ये नए मोबाइल फोन,

Creadit By:91mobiles इस सप्ताह लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की लिस्ट इस बार कुछ छोटी है। बेशक इस लिस्ट में अभी तक सिर्फ दो नाम ही शामिल हो पाएं है लेकिन ये दोनों ही स्मार्टफोन अन्यों के बेहद अलग और खास है। एक ओर जहां Nokia का फोन बनाने वाली HMD एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसे खुद ही खोला जा सकेगा, तो वहीं दूसरी ओर Realme देश का पहला स्नैपड्रैगन एलिट 8 प्रोसेसर वाले फोन को पेश करने जा रही है। इन दोनों मोबाइल फोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

अपकमिंग मोबाइल फोन

HMD Fusion

लॉन्च डेट – 25 नवंबर

प्राइस – 24,499 (अनुमानित)

एचएमडी फ्यूजन 25 नवंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। यह एक कस्टमाइजेबल स्मार्टफोन है जिसके बैक पैनल पर खोलकर अलग किया जा सकता है तथा ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली ‘स्मार्ट आउटफिट’ को इससे जोड़ सकते हैं। मोबाइल यूजर इस फोन में एक्स्ट्रा रियर स्कीन, रग्ड फ्रेम और लाइटिंग फ्रेम इत्यादि खुद से अटैच कर सकते हैं तो फोन की लुक और डिजाइन को बदल देगा।

 

Advertisements

Advertisements

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो HMD Fusion क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP बैक कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.56-इंच की HD+ 90Hz डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000mAh बैटरी दी गई है।

Realme GT 7 Pro

लॉन्च डेट – 26 नवंबर

प्राइस – 42,500 (अनुमानित)

रियलमी जीटी 7 प्रो इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला फोन बनेगा जिसे 26 नवंबर को देश में पेश किया जाएगा। यह चिपसेट 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इंडिया में इसकी कीमत 40 हजार रुपये के अधिक रखे जाने की उम्मीद है जो इसे शुरुआती वेरिएंट का प्राइस होगा। इसमें 8GB RAM + 256GB Storage दी जा सकती है।

OPPO Reno 13 5G हुआ लॉन्च,

ओपो ने आज टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नई ‘रेनो 13’ सीरीज को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से दो मोबाइल फोन OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro चीन में लॉन्च कर दिए गए हैं। 16GB RAM और Dimensity 8350 प्रोसेसर के ताकत के साथ ही ये वॉटरप्रूफ ओपो मोबाइल IP69 रेटिंग पास कर चुके हैं। नई Reno13 series के बेस मॉडल ओपो रेनो 13 का प्राइस और इसकी स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 13 प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 2699 yuan (तकरीबन 31,400 रुपये)
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 2999 yuan (तकरीबन 34,880 रुपये)
  • 16GB RAM + 256GB Storage – 2999 yuan (तकरीबन 34,880 रुपये)
  • 16GB RAM + 512GB Storage – 3299 yuan (तकरीबन 38,370 रुपये)
  • 16GB RAM + 1TB Storage – 3799 yuan (तकरीबन 44,190 रुपये)

ओपो रेनो 13 5जी फोन चीन में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी से लेकर 1टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 31,400 रुपये से शुरू होकर 44,200 रुपये तक जाती है। चाइना में यह ओपो मोबाइल Butterfly Purple, Galaxy Blue और Midnight Black कलर में बिकेगा।

OPPO Reno 13 स्पेसिफिकेशन्स

6.59″ 1.5K UHD AMOLED Screen

MediaTek Dimensity 8350

16GB RAM + 1TB Storage

50MP Back Camera

50MP Front Camera

5,600mAh Battery

80W Super Flash Charge

डिस्प्ले

ओपो रेनो 13 5जी फोन में 2760 x 1256 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की 1.5के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो ऐमोलेड पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 1200nits ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस

OPPO Reno 13 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले Arm Cortex-A715 और Cortex-A510 कोर शामिल हैं। इस मोबाइल चिपसेट में MediaTek NPU 780 AI भी मौजूद है।

मेमोरी

नया रेनो 13 5जी फोन चीन में कुल 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दो वेरिएंट्स में 12GB RAM मिलती है जो 256GB और 512GB स्टोरेज पर बेचा जाएगा। वहीं फोन के अन्य तीन वेरिएंट्स 16GB RAM की ताकत से लैस है। इन तीन मॉडल्स को चाइना में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स में लाया गया है। यह ओपो मोबाइल LPDDR5X RAM + UFS 3.1 ROM तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony OIS मेन सेंसर मौजूद है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 13 5जी फोन 5,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस ओपो मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

अन्य फीचर्स

ओपो रेनो13 5जी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। मोबाइल को धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसे आईपी69 रेटिंग दी गई है। इस डिवाइस में infrared sensor, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे विकल्प भी मिल जाते हैं।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button