Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़

तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत, ट्रैकिंग के दौरान मिला शव

धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र की घटना, पानी पीने के दौरान फंसा नवजात

 कुड़ेकेला:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज में तालाब में डूबने से एक शावक हाथी की मौत की घटना सामने आई है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज के हाटी सर्किल में 51 हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों के इस विशाल समूह की ट्रैकिंग के दौरान 554 पीएफ में स्थित एक तालाब में हाथी शावक डूबा हुआ दिखाई दिया, जांच में हाथी शावक मृत पाया गया। वहीं, इस घटना को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को सुबह पानी पीने के दौरान हाथी शावक तालाब में फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों सहित अमला एवं पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस मामले पर संबंधित क्षेत्र के डिप्टी रेंजर ने सी एल मरकाम ने फोन पर बताया कि एक तालाब में हाथी शावक मृत हालत में पाया गया है। उन्होंने बताया कि 51 हाथियों के एक समूह में यह शावक शामिल था, संभवतः पानी पीने के दौरान नवजात हाथी शावक तालाब में फंस गया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान समय में धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग इलाकों में कुल 151 हाथी विचरण कर रहे हैं। 

हाटी सर्किल के कंपार्टमेंट नंबर 554 पी एफ में स्थित एक तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत की इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ यह मामला धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज का है। हादसे की सूचना पर गुरुवार की सुबह स्थानीय वन एवं पशु चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा की जिस जंगल में यह हादसा हुआ है, वहां अभी भी जंगल में 52 हाथी मौजूद हैं जो आसपास ही मंडरा रहे हैं। इस लिहाज से सुरक्षा के मद्देनजर हाथी मित्र दल की टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से घटना स्थल के पास हाथियों पर नजर बनाए हुए है, साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर सभी विभागीय उपाय अपनाए जा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में धरमजयगढ़ फारेस्ट डिवीजन इलाके के कापू रेंज में एक हाथी शावक के शव का अवशेष बरामद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में डीएफओ ने हाथी शावक की मौत को प्राकृतिक बताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button