Blog

सम्मेलन में आए किसानों ने माना,पायनियर जैसा कोई नहीं*

*सम्मेलन में आए किसानों ने माना,पायनियर जैसा कोई नहीं*

Advertisements

दयाशंकर यादव बलरामपुर जिले के राजपूर चांचीडांड में पायनियर कंपनी की तरफ से किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया 19 नवम्बर 2024 को हुए सम्मेलन के दौरान पायनियर 27P37 और दूसरे धान का 5X5 में कटाई किया गया जिसमें पाया गया कि पायनियर 27P37 ने दूसरे धान की तुलना में 4 क्वींटल प्रति एकड़ ज्यादा पैदावार दिया है। पायनियर 27P37 के बालियों की लंबाई और प्रति बाली ज्यादा दाने देखा गया। कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सत्य प्रकाश ने फसल प्रबंधन की जानकारी और अच्छी वैरायटी 27P37 लगाने की सलाह दी। बड़ी संख्या में किसानों ने खेतों में जाकर दोनों फसलों को देखा और माना कि पायनियर 27P37 जैसा कोई नहीं है। किसानों ने इस खुशी में पारंपरिक करमा नृत्य भी किया और कंपनी के अधिकारियों ने ज्यादा पैदावार प्राप्त करने वाले किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। संगोष्ठी में उपस्थिति सभी किसानों ने आने वाले खरीफ मौसम में पायनियर 27P37 धान लगाने का वादा किया।
कार्यक्रम में चांचीडांड,मसागा, टुकूडांड सोनपुर के किसान शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisement Carousel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button