छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुई – विधायक उत्तरी

कोसीर । अंचल में लगातार गांव गांव संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा है ,18 दिसंबर को गुरु घासीदास जी की जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाती है , इसी कड़ी में एक माह पूर्व गुरु घासी दास जयंती का आयोजन शुरू हो जाता है, गांव-गांव जैतखाम में ध्वजा चढ़ाकर जयंती मनाते हैं । इसी कड़ी में ग्राम चूरेला, छिंद में पांच दिवसीय भव्य गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया । जिसमें श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, जनपद सदस्य प्रतिनिधि तिहारू राम पटेल, युवा नेता रमेश खुंटे सहित जन प्रतिनिधि गण व गणमान्य जन शामिल हुए जहां सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े ने जैतखाम में मत्था टेक पूजा अर्चना की और समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद ली । 

कार्यक्रम को विधायक ने संबोधित किया कहा कि संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती आपके गांव में हर वर्ष मनाई जाती है जो खुशी की बात है बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर हम सबको आगे बढ़ना है साथ ही मांस , मंदिरा, नशा का त्याग कर समाज को आगे बढ़ाना है । आजकल के युवा वर्ग नशापान में रहते हैं जिन्हें माता-पिता को समझाने की आवश्यकता है साथ ही भले ही एक रोटी कम खाना है और बच्चों को पढ़ना है एवं गुरु घासीदास जी के संदेश मनखे मनखे एक समान को जन-जन तक पहुंचना है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button