सारंगढ़ - बिलाईगढ़
सारंगढ़ तहसील कार्यालय में हुआ महिलाओं के कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला

सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ श्री वासु जैन की अगुवाई में राजस्व विभाग के अधीन अनुविभागीय और तहसील कार्यालय सारंगढ़ में पदस्थ महिला कर्मचारियों के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। यह सेमीनार महिलाओं के कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013, विशाखा गाइडलाइन पर आधारित था। एनजीओ कानूनी मार्गदर्शन केंद्र सारंगढ़ की कार्यकर्ता (उप खंड स्तरीय महिला यौन उत्पीड़न समिति की एनजीओ सदस्य) अधिवक्ता हेमलता प्रधान एवम सागरिका, गीतांजलि द्वारा कार्यशाला का संचालन और जानकारी प्रदान की गई।
Advertisements
Advertisements